
वलसाड। गुजरात (Gujarat) के वलसाड में स्कूटी से जा रहे तीन बच्चों पर अचानक नीम का पेड़ गिर गया। हादसे में स्कूटी पर सवार 10 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) करवाया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है।
जानकारी के मुताबिक वलसाड में शनिवार को मोपेड पर स्कूल से घर जा रहे तीन स्कूली बच्चों पर विशाल पेड़ गिर गया। जिसमें 10 वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वलसाड के मोगरावाडी नवरंग फलिया में रहने वाले अजय पटेल के तीन बच्चे क्रमशः 18 वर्षीय सांची , 15 वर्षीय जीत कुमार और 10 साल की ध्याना दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक्टिवा मोपेड पर अपने घर की तरफ जा रहे थे। लेकिन वलसाड पुलिस मुख्यालय के पास जलाराम प्रोविजन स्टोर के सामने स्थित विशाल नीम का एक पेड़ अचानक उनके ऊपर गिर पड़ा और तीनों बच्चे पेड़ के नीचे दब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ की एक टहनी 10 वर्षीय ध्याना के पेट में घुस गई थी। किसी तरह आसपास के लोगों ने तीनों बच्चों को पेड़ के नीचे से निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन ज्यादा गंभीर घायल होने के कारण 10 साल की ध्याना की मौत हो गई जबकि उसके भाई और बहन का इलाज चल रहा है।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि रोड के किनारे खड़ा नीम का पेड़ अचानक गिर गया। इस दौरान एक महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। वीडियो में एक स्कूटी भी दिख रहा है। इस दुखद घटना से पूरे वलसाड जिले में शोक व्याप्त है। मौके पर पुलिस, बिजली विभाग और दमकल की टीमें पहुंच गई थी। आनन फानन में पेड़ को सड़क मौके से हटाया गया। घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमें में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved