
पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) में एक आदिवासी महिला (Tribal Woman) को तीन कीमती हीरे (Precious Diamonds) मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है. यह मामला पन्ना की सरकारी खदान का है, जहां महिला ने फरवरी में पट्टा लिया था और 18 सितंबर को इन हीरों को कार्यालय में जमा कराया. अधिकारियों के अनुसार एक हीरा रत्न गुणवत्ता (जेम क्वालिटी) का है, जबकि बाकी दो थोड़ी कम गुणवत्ता के हैं.
पन्ना के डायमंड ऑफिसर अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों का वजन क्रमशः 1.48 कैरेट, 20 सेंट और 7 सेंट है. फिलहाल इन हीरों की सही कीमत तय नहीं की जा सकती है. लेकिन आने वाले समय में इन हीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा. तब इनकी किमती का आकलन पता चल पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी प्रक्रिया में आम तौर पर 250 से 300 टुकड़ों की आवश्यकता होती है, जबकि अभी के समय में विभाग के पास सौ (100) से भी कम हीरे हैं.
अधिकारी ने बताया कि महिला ने फरवरी में खदान का पट्टा लिया था. सिर्फ एक हफ्ते के भीतर उसे ये हीरे मिले, जिन्हें उसने 18 सितंबर को आकर जमा कराया. पन्ना जिला हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध है और यहां हर साल कई स्थानीय लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं. यह घटना दर्शाती है कि साधारण लोगों को भी खदानों में बड़े अवसर मिल सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved