img-fluid

इंदौर में जन्मी दो सिर वाली बच्ची की मौत, 17 दिन पहले लिया था जन्म

August 08, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में दो सिर (Two Heads) से जुड़ी अनूठी बच्ची (Unique Baby Girl) की मौत हो गई है। बच्ची का जन्म ऑपरेशन द्वारा हुआ था। जन्म के बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थी और मां का दूध उसे दिया जा रहा था। अस्पताल से छुट्टी देने के बाद घर पर उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। देवास निवासी रुसा पति वीर सिंह भिलाला 21 जुलाई को एमटीएच अस्पताल में भर्ती हुई थी। डाक्टरो को सोनोग्राफी में पता चल चुका था कि जुड़वा सिर वाला शिशु गर्भ में है।


ऑपरेशन के बाद जन्म लेने वाली बच्ची को शिशु वार्ड में रखा था। जन्म के समय वजह 2.82 किलो था। डाक्टरों का कहना है कि बच्ची का धड़ एक था, लेकिन सिर दो थे। इस कारण शरीर के कई हिस्से में विकृति थी। इस तरह के केस में जन्म लेने वाले बच्चों के जीवत होने की संभावना काफी कम रहती है, लेकिन यह बच्ची 17 दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष करती रही। इस बच्ची के सिर दो थे, लेकिन फेफड़े, हाथ-पैर सहित अन्य अंग एक थे। बच्ची के दो दिल थे। एक दिल कमजोर था, जबकि दूसरा खराब हो चुका था। इस कारण बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

Share:

  • गुजरात से रोज इंदौर आ रही 2 हजार किलो नकली बर्फी और मिल्ककेक

    Fri Aug 8 , 2025
    राखी से पहले इंदौर में नकली मावा-मिठाई का बड़ा कारोबार, दुकानों पर पहुंचकर असली मावा मिठाई के रूप में बिक रहा 20 से 40 किलो की पैकिंग पर लिखा होता है मिल्क पाउडर और पाम ऑयल से बनी, इसलिए कार्रवाई भी मुश्किल इंदौर, विकाससिंह राठौर। राखी (Rakhi) के त्योहार से पहले शहर के बाजारों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved