
इंदौर: राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कत्ल से महज कुछ घंटे पहले का है, जिसमें राजा और उसकी पत्नी सोनम (Sonam) मेघालय (Meghalaya) के घने जंगलों में ट्रैकिंग करते नजर आते हैं. वीडियो में सोनम आगे चल रही है, हाथ में लाठी लिए, और राजा उसके पीछे चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो और तस्वीरों ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है.
23 मई की सुबह 9:45 बजे का यह वीडियो ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ के पास रिकॉर्ड किया गया है। उसी दिन दोपहर करीब 2 बजे राजा की हत्या कर दी गई। क्या सोनम अपने पति को उसी जंगल की ओर ले जा रही थी जहां पहले से हत्यारे छिपे थे? यह वीडियो कहीं उस साजिश का हिस्सा तो नहीं, जो बाद में हत्या में बदल गई?
View this post on Instagram
वायरल हुए उस वीडियो में सोनम व्हाइट अपर में दिख रही है. यही कपड़े 22 मई को होटल के बाहर लगे CCTV की फुटेज में भी दिखाई दिए थे. इसका मतलब, वीडियो में दिख रही महिला सोनम ही है, इसमें कोई शक नहीं है. ऐसे में अब पुलिस इस पूरे रूट की ट्रैकिंग कर रही है कि सोनम और राजा किस ओर जा रहे थे और क्यों?
देव सिंह नाम के पर्यटक फोटोग्राफर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि कपल उन्हें नीचे आते वक्त मिला था. यानी सोनम और राजा ट्रैकिंग से लौट रहे थे लेकिन अगर वे लौट रहे थे, तो दोपहर में राजा अचानक कहां और कैसे गायब हो गया? क्या इस ट्रैकिंग रूट पर कोई घात लगाए बैठा था?
राजा की हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तक पहुंच गई थी. वहां एक ढाबे पर सोनम देखी गई, जहां उजाला यादव नाम की महिला ने उसे पहचाना था. सोनम गोरखपुर जाना चाहती थी और बार-बार रास्ता पूछ रही थी. क्या यह घबराहट उस साजिश का नतीजा थी, जो वो खुद अंजाम दे चुकी थी?
उजाला यादव ने बताया कि सोनम उसके साथ बस में गाजीपुर तक गई थी. सोनम घबराई हुई थी और बार-बार फोन मांग रही थी. जब टीवी पर उसने सोनम की खबर देखी, तो वह उसे पहचान गई. उसने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी. ये बयान अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन चुका है.
पुलिस ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 48 CCTV कैमरों की फुटेज, रेनकोट, हत्या में इस्तेमाल हथियार और सोनम का वीडियो खंगाल रही है. ये जंगल वाला वीडियो यह साबित करने के लिए काफी है कि सोनम हत्या से ठीक पहले राजा को सुनसान जगह की ओर ले जा रही थी. ऐसे में सवाल है कि क्या राजा को शिकार बनाने के लिए यह सब किया गया था. जबकि जंगल में ट्रैकिंग महज एक बहाना था.
राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी कई एंगल से उलझती जा रही है. सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह के साथ चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं, लेकिन जंगल वाला वीडियो कई नए सवाल खड़े करता है – जैसे कि हत्या की जगह पहले से क्यों तय की गई? और क्या इस वीडियो से पुलिस को असली लोकेशन का सुराग मिल सकता है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved