img-fluid

कलेक्ट्रेट में फैला ठगी का जाल… नापतौल, खाद्य अधिकारी बन व्यापारियों से मांगी जा रही राशि

September 03, 2025

  • कर्मचारियों के हत्थे नहीं चढ़ रहा जालसाज… व्यापारियों ने थाने में की शिकायत

इंदौर। इन दिनों कलेक्टर कार्यालय में अज्ञात तत्व द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला सुर्खियों में है। कलेक्ट्रेट कार्यालय से नापतौल विभाग या खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर उक्त व्यक्ति द्वारा व्यापारियों को फोन पर कार्रवाई के नाम पर डराया- धमकाया जा रहा है। व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने एवं अपने आपको शासकीय अधिकारी बताकर डर बनाकर राशि हड़पने की कोशिश की जा रही है। चौंका देने वाली बात यह है कि उक्त व्यक्ति कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारियों के हत्थे भी नहीं चढ़ रहा है। ट्रेस करने और अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देने के बावजूद भी उक्त जालसाज हत्थे नहीं चढ़ा है।

कलेक्टरेट कार्यालय के कमरा नंबर जी-12 में इन दिनों एक अनजान कॉल पहेली बना हुआ है। शहर के फूड व्यापारी अनजान नंबर से कॉल के माध्यम से मिल रही धमकी और कार्रवाई की सूचना को लेकर कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन ना तो अधिकारी से मुलाकात हो रही है न ही कॉलर का कोई सुराग मिल रहा है। फोन पर व्यापारियों से चालान के नाम पर मोटी रकम की भी मांग की जा रही है। उक्त मामले को लेकर जी-12 में बैठने वाले अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के माध्यम से तफ्तीश भी कराई, लेकिन उक्त कॉलर चालाकी दिखाते हुए कई ठिकानों पर बुलाकर गुमराह कर रहा है। हालांकि व्यापारियों ने थाने में शिकायत कर दी है।


शहर में पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों के पास मोबाइल नंबर 9827323620 से अपने आपको नरेन्द्र कौशल बताकर फोन आ रहे हैं। खुद को कलेक्टर ऑफिस इंदौर का कर्मचारी, अधिकारी बताने वाला व्यक्ति नापतौल और खाद्य विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई का हवाला देकर जाल बिछा रहा है। खुद को फूड इंस्पेक्टर तो कभी नापतौल विभाग का बताकर कहा जा रहा है कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत है। अगर उस शिकायत को बंद करवाना है तो मेरे बताए गए नंबर अथवा यूपीआई, स्कैनर पर राशि भेज दो तो मंै तुम्हारी शिकायत बंद कर दूंगा नही तो मैं तुम्हारी दूकाने बंद करवा दूंगा।

महावीर नमकीन तर्फे प्रोपरायटर नवीन जैन निवासी कालानी नगर चौराहा, ज्ञानीजी का खालसा ढाबा तर्फे प्रोपरायटर दिलीप सिंह भंवरकुआं, रेट्रों किचन तर्फे प्रोपरायटर राजेन्द्र सिंह , गुप्ताजी सेण्डविच तर्फे प्रोपरायटर लक्ष्मीनारायण गुप्ता , चंचल नमकीन तर्फे प्रोपरायटर चंचल जैन व उत्सव रेस्टोरेन्ट को भी उक्त नंबर से फोन किया गया है। विभाग के अधिकारियों ने फूड डिपार्टमेंट के साथ-साथ नापतौल विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की, लेकिन उक्त संस्थाओं पर कोई भी चालान की कार्रवाई नहीं की गई है। व्यापारियों ने क्षेत्र के थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा उक्त नंबर की जांच पड़ताल में पाया गया है कि पुणे शहर में बैठकर इंदौर का जानकार व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहा है। अब मामले की जांच पुलिस के समक्ष चल रही है। अन्य नंबरों से भी कॉल करने और धमकाने की शिकायत सामने आई है।

Share:

  • अब प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों तक मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा

    Wed Sep 3 , 2025
    13 प्रमुख तीर्थ स्थानों पर रहेगा विशेष फोकस इंदौर। एक तरफ इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ समय पूर्व विदेश यात्रा पर गए मुख्यमंत्री ने एमिरट्स को भी प्रस्ताव सौंपा कि इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट शुरू की जाए और बदले में शासन होने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved