
नई दिल्ली: देश में बैंकों का बॉस कहे जाने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने कामकाज और 90 साल के सफर पर एक वेब सीरीज लाने की योजना बना रहा है. यह वेब सीरीज पांच एपिसोड की होगी. आरबीआई के 90 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वेब सीरीज के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ई-टेंडर के जरिये बोलियां मांगी गई है. ई-टेंडर के आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, वेब सीरीज करीब 3 घंटे की होगी और इसके एक एपिसोड की अवधि 25-30 मिनट रखने का प्रस्ताव है. इसे टीवी चैनल या ओटीटी मंच पर प्रसारित किया जाएगा.
आरबीआई ने अपनी स्थापना के इस वर्ष अप्रैल में 90 साल पूरे कर लिए हैं. आरबीआई ने कहा कि 5 एपिसोड की इस सीरीज में देश की अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाया जाएगा ताकि पब्लिक के साथ आरबीआई के जुड़ाव को बढ़ावा मिल सके. इस वेब सीरीज में आरबीआई के विजन और मिशन दोनों के बारे में बताया जाएगा.
भारतीय रिज़र्व बैंक देश का केंद्रीय बैंक है जो कि बैंकिंग नियामक है. यह सभी बैंकों के संचालन के लिए नियम बनाता है और उनकी निगरानी करता है. आरबीआई ही ब्याज दरें तय करता है. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में की गई थी. हिल्टन यंग आयोग की सिफारिशों के आधार पर देश की मुद्रा और साख पर नियंत्रण रखने के लिए रिजर्व बैंक का गठन किया गया. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत इसकी स्थापना की गई. 1 अप्रैल, 1935 को आरबीआई ने काम करना शुरू किया.
RBI के मुख्य काम
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved