img-fluid

सैफ अली खान केस में एक महिला गिरफ्तार, जानें हमलावर से क्या है कनेक्शन?

January 27, 2025

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को वेस्ट बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी महिला के नाम पर वो सिम कार्ड रजिस्टर (sim card register) है, जिसे बांग्लादेशी हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ला सकती है, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को वेस्ट बंगाल के नादिया जिले के छपरा पहुंची. वहां आरोपी महिला को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. सैफ पर हमले के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम इसी महिला के नाम पर पंजीकृत था. पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

वेस्ट बंगाल पुलिस के सूत्रों ने बताया, ” आरोपी महिला की पहचान खुखुमोनी जहांगीर शेख के रूप में हुई है. उसे मुंबई पुलिस ने नादिया जिले के छपरा से गिरफ्तार किया है. वे उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये महिला बांग्लादेशी हमलावर को पहले से जानती थी. उसकी आईडी का इस्तेमाल करके आरोपी ने मोबाइल के लिए सिम खरीदा था.”


आरोपी उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. इसके बाद इस महिला के संपर्क में आया. वो वास्तव में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की निवासी है. उससे स्थानीय थाने में पूछताछ की जा रही है. जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जा सकती है, ताकि आरोपी के सामने पूछताछ हो सके.

बताते चलें कि सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजय दास को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस ने जिस शख्स को पकड़ा है, वो हमलावर नहीं है. हमला करने वाले और पकड़े गए शख्स अलग-अलग हैं. इस सवाल को उठाने के पीछे की बड़ी वजह वो सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें सैफ का हमलावर नजर आया है.

ये सीसीटीवी फुटेज सैफ के अपार्टमेंट से पुलिस ने जब्त किया था. लोगों का कहना है कि उस तस्वीर से शरीफुल इस्लाम काफी अलग दिख रहा है. इसलिए लोगों को पुलिस कार्रवाई पर शक है. ये भी दावा किया गया है कि हमलावर और गिरफ्तार हुए आरोपी का चेहरा, आंख, होंठ, माथे और भौंहों की बनावट बिल्कुल अलग है. गिरफ्तार शख्स का माथा लम्बा है. भौंहों के बीच अंतर कम है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधी का माथा छोटा है. उसकी भौंहों के बीच अंतर ज्यादा है. दोनों के चेहरे के रंग में भी बहुत अंतर है. यहां तक कि दोनों के हेयर स्टाइल में भी बहुत ज्यादा अंतर दिख रहा है. बता दें कि ऐसे मामलों में फॉरेंसिक जांच बहुत महत्वपूर्ण होती है. मुंबई पुलिस की मानें तो सैफ के अपार्टमेंट से लिए गए फिंगरप्रिंट पकड़े गए आरोपी शरीफुल से मैच हो गए हैं. फॉरेंसिंक टीम की जांच इस बात की पुष्टि कर रही है कि पुलिस ने सही अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके फिंगरप्रिंट उस पाइप पर भी मिल गए हैं, जिससे चढ़ कर वो सैफ अली खान के घर में घुसा था. अब सवाल ये है कि दोनों की तस्वीरों में इतना अंतर क्यों है?

पहली वजह
सीसीटीवी फुटेज में जो हमलावर दिख रहा है, उस फुटेज की ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए पुलिस ने उसमें कई फिल्टर का इस्तेमाल किया था. इसी के कारण इस तस्वीर में हमलावर के चेहरे का रंग गोरा दिख रहा है. गिरफ्तार हुए अपराधी का रंग सांवला दिख रहा है. ऐसा फिल्टर के इस्तेमाल के कारण हो सकता है.

दूसरी वजह
जो लोग ये कह रहे हैं कि दोनों अपराधियों की आंख, नाक, माथा और भौंहें एक दूसरे से नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में ये कारण हो सकता है कि सीसीटीवी फुटेज वाली तस्वीर टॉप एंगल से ली गई है और गिरफ्तार हुए अपराधी की तस्वीर सामने से ली गई है. जब किसी व्यक्ति की एक तस्वीर ऊपर से खींची जाती है और दूसरे तस्वीर सामने से खींची जाती है, तो दोनों तस्वीरों में थोड़ा बहुत अंतर ज़रूर आता है. ऐसा कैमरे के ऐंगल के कारण होता है. संभव है कि इस मामले में भी यही हुआ हो. इससे दोनों अपराधियों की हाइट भी कम, ज्यादा दिख रही हो.

तीसरी वजह
इन दोनों तस्वीरों में आरोपियों के बाल अलग-अलग हैं. शरीफुल के बाल छोटे हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधी के बाल लंबे हैं. इससे भी लोगों में शक पैदा हो रहा है. इस पर पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमला करने के बाद शरीफुल सुबह दादर वेस्ट से मुम्बई के वर्ली कोलीवाडा इलाके में गया था. वहां एक दुकान पर उसने अपना हेयर कट कराया था. इसीलिए दोनों तस्वीरों में अपराधी के बाल अलग अलग दिख रहे हैं.

Share:

  • सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    Mon Jan 27 , 2025
    इंदौर/महू । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि सत्ता में आने पर (If it comes to Power) कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी (Congress will conduct Caste Census) । ऐसा कर वह आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा की दीवार को भी गिरा देगी। कांग्रेस ने जय बापू जय भीम जय संविधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved