img-fluid

महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, पहले भी हो चुके है जुड़वा बच्चे, डॉक्टर भी हैरान

September 14, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा (Satara) में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. 27 साल की महिला ने इससे पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और इस बार उसने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. वहीं एक बार महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. इस तरह महिला अब 7 बच्चों की मां बन गई है. इस मामले को देखकर हर कोई हैरान रह गया. खुद डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए.

ये मामला सतारा के कोरेगांव तालुका से सामने आया है. यहां रहने वाली काजल विकास खाकुर्डिया नाम की महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. लेबर पेन होने पर महिला को क्रांतिसिंह नाना पाटिल सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां काजल की सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) के जरिए डिलीवरी की गई. इस दौरान काजल ने चार बच्चों को जन्म दिया. काजल की तीन बेटियां और एक बेटा हुआ.


काजल की शुक्रवार को डिलीवरी हुई. अब चारों बच्चे और मां स्वस्थ हैं, लेकिन बच्चों का वजन कम बताया जा रहा है. चारों बच्चों का वजन 1200 से 1600 ग्राम के बीच है. ऐसे में वजन कम होने की वजह से चारों बच्चों को इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है. काजल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

काजल के पति विकास गुजरात के रहने वाले हैं और पुणे में राजमिस्त्री का करते हैं. तीन बेटियों और एक बेटे के जन्म के बाद काजल और विकास के घर में खुशियों की बहार आ गई. एक साथ चार बच्चों के जन्म से काजल के परिवार वाले काफी खुश हैं. काजल की इससे पहले दो डिलीवरी हो चुकी हैं. पहली डिलीवरी में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. फिर दूसरी डिलीवरी में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था. अब उन्होंने चार बच्चों को जन्म दिया. इस तरह तीन बार डिलीवरी में महिला अब तक 7 बच्चों को जन्म दे चुकी है.

डॉक्टर देसाई, डॉक्टर सलमा इनामदार, डॉक्टर खडतरे, डॉक्टर झेंडे, डॉक्टर दीपाली राठौड़ की टीम ने काजल की सफलतापूर्वक डिलीवरी की. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों के जन्म से पहले उन्हें थोड़ी चिंता थी. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जब महिलाओं ने एक साथ कई बच्चों को जन्म दिया. पाकिस्तान की एक महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया था तो वहीं मोरक्को में एक महिला ने 9 बच्चों को एक साथ जन्म दिया था.

Share:

  • Asia Cup 2025 Live: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद हारिस आउट, बुमराह ने लिया विकेट, पंड्या ने लपका कैच

    Sun Sep 14 , 2025
    नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। अगली गेंद पर उन्होंने सईम अयूब का विकेट हासिल कर लिया। अयूब का कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका। अगले ओवर में बुमराह ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved