
इंदौर। मानपुर क्षेत्र में कावड़ लेकर जा रही एक महिला को कंटेनर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान महिला को कंटेनर ने चपेट में लिया था। मानपुर टीआई लोकेंद्रसिंह ने बताया कि इंदौर के लोगों की आदर्श कावड़ यात्रा 15 लोगों के साथ 21 जुलाई को महेश्वर नर्मदा नदी से जल लेकर उज्जैन के लिए निकली थी। कल यात्रा मानपुर क्षेत्र तक पहुंची थी। मानपुर के एबी रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने से जैसे ही कावड़ यात्रा जा रही थी, तभी एक कंटेनर वाले ने कावडिय़ों को ओवरटेक किया और कावड़ यात्रा में शामिल 27 साल की ममता पति धर्मेंद्र बागवान निवासी प्रीमियम पार्क अरबिंदो बाणगंगा को रौंद दिया।
घटना में ममता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मौके का फायदा उठाकर टैंकर वाला भाग गया। ममता यात्रा की संयोजक थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि बारिश के चलते एबी रोड के दोनों तरफ कीचड़ है। कीचड़ से बचने के लिए कावडि़ए रोड पर चल रहे थे। इसी के चलते हादसा हुआ। पुलिस टक्कर मारने वाले कंटेनर वाहन के चालक की तलाश सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved