
इंदौर। जमीन की अदला-बदली में महिला के साथ धोखा हुआ। उसने बेटे के साथ पुलिस को शिकायत की है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि दुर्गाबाई पति नारायण निवासी केसरीपुरा सांवेर की शिकायत पर टिगरिया बादशाह निवासी दिनेश अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दुर्गाबाई का कहना है कि दिनेश और उसके बीच में एक जमीन की अदला-बदली का एग्रीमेंट हुआ था।
उस दौरान तय हुआ था कि महिला की हिंगोरिया चौपाटी जिला उज्जैन की 8 बीघा जमीन के एवज में दिनेश उसे टिगरिया बादशाह में 2 बीघा जमीन देगा। अदला-बदली का एग्रीमेंट भी बनवाया गया। इसके बाद दिनेश ने टिगरिया बादशाह की जमीन पर भी प्लॉट काटकर बेच दिए। जब यह बात दुर्गाबाई और उसके परिवार को पता चली तो वे दिनेश के पास गए, जिसके बाद दिनेश ने कहा कि वह उज्जैन की जमीन में से कुछ जमीन लौटा देगा, लेकिन ऐसा भी नहीं किया। बताया जा रहा है कि दुर्गाबाई के साथ धोखाधड़ी करने वालों में दिनेश के साथ 27 लोग शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved