
ओरैया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जिले (Auraiya District) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो साल पहले जिस महिला (Women) को परिजनों ने मरा हुआ मानकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज (Dowry Murder Case Registered) कराया था, वही महिला अब जीवित मिली है। पुलिस (Police) ने उसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बरामद किया है।
दरअसल, औरैया थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ीन की मड़ैया की रहने वाली 20 वर्षीय विवाहिता शादी के कुछ समय बाद ही वह रहस्यमयी परिस्थितियों में अपनी ससुराल से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो 23 अक्टूबर 2023 को विवाहिता के मायके पक्ष ने थाना कोतवाली औरैया में गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन लंबे समय तक कोई पता न चलने पर मामला और गंभीर हो गया।
परिजनों ने शक जताते हुए इसे दहेज हत्या का मामला बताया और अदालत के आदेश पर थाना कोतवाली औरैया में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस केस में पति समेत कुल छह ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ धारा 498ए, 304बी आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस पूरे मामले की विवेचना सीओ सिटी औरैया के द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान एसओजी और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया और लगातार प्रयासों के बाद गुमशुदा विवाहिता का लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली।
वहीं पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए विवाहिता को मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल उसे औरैया लाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लगभग दो साल पहले महिला गुमशुदा हो गई थी। परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट के आदेश पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। एसओजी और सर्विलांस की मदद से महिला को मध्य प्रदेश से जिंदा बरामद कर लिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved