मऊगंज। मऊगंज जिले नईगढ़ी थाना क्षेत्र (Mauganj District) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आटा चक्की (flour Mill) के बेल्ट में फंसने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेल्ट में फंसने से महिला का शरीर कई हिस्सों में कट कर अलग-थलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों के पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मियान गांव की है। गांव के ही राम नारायण पटेल तेल मिल और आटा चक्की चलाते हैं। उनकी पत्नी 42 वर्षीय रामरती भी इस काम में उनका हाथ बंटाती थी। हर रोज की तरह रामरती आटा चक्की में काम कर रही थी। बुधवार शाम को रामरती एक ग्राहक को तेल देने के लिए मशीन के पास गई थी, इसी दौरान उनकी साड़ी आटा चक्की के बेल्ट में फंस गई, जिसके बाद देखते ही देखते उनका शरीर मशीन में फंसता चला गया। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मशीन बंद की, लेकिन मशीन बंद करने से पहले ही रामरती का शरीर कई हिस्सों में कट चुका था। सिर और हाथ अलग हो गया और शरीर के कई हिस्से हो चुके थे।
मऊगंज की यह घटना सच में दिल दहला देने वाली है। महिला और उसके घर वालों ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके घर में ऐसी दर्दनाक घटना हो जाएगी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और महिला के शव के टुकड़ों को पोटली में बांधकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी की मॉर्च्यूरी लाया गया। जहां पर गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम किया गया, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved