img-fluid

खुदाई कर रहा था मजदूर, अचानक जमीन से निकला बेशकीमती ‘खजाना’

December 29, 2025

तिरुपत्तूर: तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले (Tirupattur District) के सुंदरमपल्ली गांव (Sundarampalli Village) में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान (Farmer) के खेतों से प्राचीन सोने के सिक्के (Gold Coins) मिले. रोजमर्रा के खेती कार्य के दौरान हुई यह खोज अब इतिहास, पुरातत्व और प्रशासनिक जांच का विषय बन गई है. दरअसल, सुंदरमपल्ली गांव के 55 वर्षीय किसान आदवन अपनी करीब चार एकड़ कृषि भूमि पर मिट्टी समतलीकरण का कार्य करवा रहे थे.

खेत में बड़े-बड़े पत्थर होने के कारण उन्होंने 22 दिसंबर, 2025 को जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई शुरू करवाई. खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी में दबा हुआ एक पुराना मिट्टी का घड़ा मशीन से टकराया और बाहर निकल आया. जब मजदूर ने उसे खोला तो अंदर छोटे-छोटे चमकदार सोने के सिक्के देखकर वो स्तब्ध रह गया. उसने खेत के मालिक को इस बारे में बताया.


बताया जा रहा है कि सिक्के काफी पुराने और विशिष्ट आकार के हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किसी प्राचीन काल से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि, किसान आदवन ने इस खोज की सूचना तुरंत नहीं दी. करीब एक सप्ताह बाद, 27 दिसंबर को उन्होंने ग्राम प्रशासनिक अधिकारी और गांडिली पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

इसके बाद किसान ने मिट्टी के बर्तन में रखे सभी सोने के सिक्के तहसीलदार नवनीथन को सौंप दिए. राजस्व विभाग द्वारा की गई गिनती में कुल 86 छोटे सोने के सिक्कों की पुष्टि हुई. सिक्कों को सुरक्षित रखकर आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है.

Share:

  • मामा की गर्लफ्रेंड से बढ़ी नजदीकियां, भांजे को किया किडनैप; कत्ल कर 3 टुकड़े किए

    Mon Dec 29 , 2025
    भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खूनी वारदात सामने आई है. यहां मामा ने अपने ही भांजे का बेरहमी से कत्ल कर उसकी लाश के तीन टुकड़े कर डाले. तीन दिन के अंदर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड मामा समेत चार आरोपियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved