
मक्सी। मंगलवार रात मक्सी रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर उज्जैन भोपाल लाइन पर रात 10 बजे गुना के युवक-युवती ने वंदे भारत के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मक्सी से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकरी लगते ही मक्सी जीआरपी और मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सीमा को लेकर दोनों थानों की पुलिस में अनबन भी हुई। जीआरपी पुलिस के अनुसार घटना स्टेशन से एक किमी दूर हुई है इसलिए यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है, वहीं मक्सी पुलिस के अनुसार घटना रेलवे पटरी पर हुई है इसलिए जाँच का अधिकार जीआरपी का है। बहरहाल मक्सी पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भिजवा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved