img-fluid

बाजार से राखी लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

August 31, 2023

  • कल रात्रि में अज्ञात वाहन ने कुचला-मृतक नजरपुर का रहने वाला

उज्जैन। कल रक्षाबंधन के दिन राखी खरीदकर उज्जैन से अपने घर नजरपुर जा रहे युवक को कदवाली रोड पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। मृतक की पहचान भी मौके पर ही हो गई थी।



घटिया थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम 7 बजे के करीब कदवाली रोड पर अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की बाईक और मोबाईल से उसकी पहचान नजरपुर निवासी राजेन्द्र पिता बगदी राम उम्र 32 साल के रूप में हुई। सूचना मिलने पर उसके परिवारजन मौके पर आ गए थे। परिजनों ने मौके पर पहुँचकर बताया कि वह राखी खरीदने उज्जैन आया था और लौटते समय उसकी हादसे में मौत हो गई। घर पर उसकी बहन आई हुई थी और शाम को उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस ने बताया कि आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share:

  • प्रदेशवासियों में खुशहाली का स्तर जानने आनंद संस्थान कराएगा सर्वे

    Thu Aug 31 , 2023
    आईआईटी खडग़पुर के सहयोग से पूरे प्रदेश में होगा काम 11 पैमानों पर लोगों से पूछे जाएंगे सवाल। प्रश्नावली तैयार। भोपाल। राज्य आनंद संस्थान जल्द ही मध्य प्रदेश के निवासियों के जीवन में खुशी के संदर्भ में आए बदलावों का पता लगाने के लिए खुशी का बेसलाइन सर्वेक्षण करने वाला है। यह सर्वे शहरी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved