img-fluid

एमआर-5 रोड के नशा मुक्ति केन्द्र की तीसरी मंजिल से युवक ने कूदकर जान दी

August 21, 2024

  • इंदौर निवासी युवक को शराब की लत से बचाने के लिए अप्रैल में भर्ती कराया था
  • आज सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिवार के लोग ही मौजूद थे

उज्जैन। एमआर-5 रोड पर स्थित परिवर्तन नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती इंदौर के एक नशेड़ी युवक ने कल शाम तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर लिया। आज सुबह मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर नशामुक्ति केन्द्र का कोई व्यक्ति नहीं था। पुलिस उनके बयान लेगी।



चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर की राणा कॉलोनी में रहने वाला अजय पिता गुलाबसिंह पाँजरे नामक युवक एमआर-5 रोड स्थित परिवर्तन नशा मुक्ति केन्द्र पर रहकर उपचार करा रहा था। कल शाम 4 बजे के करीब नशामुक्ति केन्द्र की तीसरी मंजिल से कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर मृतक के परिवार के लोग उज्जैन आ गए थे। आज सुबह मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई विजय पाँजरे ने बताया कि उसके भाई को अप्रैल में यहाँ भर्ती कराया था और उक्त केन्द्र में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। उसका भाई शराब पीने का लती था और इस लत को छुड़ाने के लिए उसे यहां भर्ती कराया गया था।

बाईक ने तीन पहीया वाहन को टक्कर मारी, दो लोग
उज्जैन। कल शाम कार्तिक मेला ग्राउंड के पास तेज गति से दौड़ती बाईक ने तीन पहिया सायकल को टककर मार दी। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम कार्तिक मेला ग्राउंड गोनसा रोड पर गणेश मंदिर के सामने से राहुल पिता नरसु सिह जाति पारदी और राजविजय सिंह तीन पहिया सायकल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आई मोटरसायकल ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में राहुल और उसका पुत्र राजविजय घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बाईक चालक वहाँ से ीााग निकला। पुलिस ने घायल होने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Share:

  • इंदौर: बर्थडे मनाकर सनराइज देखने जा रहे स्टूडेंट्स की कार पलटी, दो की मौत जबकि पांच घायल

    Wed Aug 21 , 2024
    इंदौर। इंदौर (Indore) के जाम गेट (Jam Gate) के पास कदवाली में बुधवार सुबह कार पलटने (Car Overturning) से दो कॉलेज स्टूडेंट्स (Two College Students) की मौत (Died) हो गई। जबकि उनके पांच साथी घायल (Five Injured) हो गए, उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी सात स्टूडेंट कार से जाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved