img-fluid

पुलिस हिरासत में युवक ने लगाई फांसी, पीड़ित परिवार को मिलेगा 10 लाख और पत्नी को नौकरी

June 23, 2025

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) सदर थाने (Sadar police station) में कथित तौर पर एक युवक (Young Man) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. मृतक की पहचान मनीष पांडे (28) के रूप में हुई है. मृतक मनीष पांडे (Manish Pandey) के परिजन रविवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

वहीं इस दुखद घटना के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही न्यायिक मजिस्ट्रेट इस मामले की जांच करेंगे. बातचीत के बाद धरने पर बैठे परिवार और अधिकारियों के बीच समझौता हो गया. सरकार ने मृतक के परिवार की सभी प्रमुख मांगें मान ली हैं. सामाजिक संगठनों के माध्यम से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही राज्य सरकार अतिरिक्त मदद की पेशकश की है. मनीष की पत्नी को संविदा पर नौकरी दी जाएगी.


दरअसल, जयपुर के सदर इलाके में बाइक चोरी के मामले में युवक को हिरासत में लिया गया था, लेकिन शनिवार देर रात उसने थाने में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सदर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह जयपुर के मांग्यावास इलाके से मनीष पांडे को हिरासत में लिया था, जहां वह किराए पर रह रहा था. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस का दावा है कि थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी और जब उसे कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दिया गया तो उसने फांसी लगा ली. आनन-फानन में शव को फंदे से उतारा गया. पुलिसकर्मी उसे बनीपार्क सैटेलाइट अस्पताल ले गए.

Share:

  • भारत में भी दिखेगा Iran–Israel युद्ध असर! तेल से लेकर हर जरूरी चीज हो सकती है महंगी

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली। ईरान-इजरायल युद्ध (Iran–Israel War) में अब अमेरिका (America) के कूदने से इस लड़ाई के लंबा चलने की आशंका बढ़ गई है। भारत (India) के लिहाज से देखा जाए तो यह संघर्ष व्यापार के मार्चे पर काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे न केवल इजरायल और ईरान के साथ भारत का कारोबार प्रभावित (Indian […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved