गुना। मध्य प्रदेश (MP) के गुना जिले में डैम (Dam) में छलांग लगाकर रील बनवाने की लत युवक को महंगी पड़ गई। उसका दोस्त रील बनाता रहा और युवक डैम में कूदने के बाद पानी में डूब गया। यह हादसा रविवार की शाम साढ़े चार बजे धरनावदा थानाक्षेत्र की रुठियाई पुलिस चौकी अंतर्गत गोपीकृष्ण सागर डैम में हुआ। घटना की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved