
इंदौर। फैक्ट्री (factory) से लौट रहा युवक (young man) झगड़ा (fight) देखने के लिए रुका और उस पर एक बालिग और नाबालिग ने हमला कर दिया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश मे हमला हुआ है। ्अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंद्रु जोशी ने बताया कि मारुति पैलेस में कल रात को घटना हुई।
17 साल के गणेश पिता अभयसिंह को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक गणेश के भाई का कहना है कि गणेश एक फैक्ट्री में काम करता था। कल काम निपटाकर वह घर लौट रहा था और घर के पास ही कुछ युवक विवाद कर रहे थे, जिसे देखकर गणेश रुक गया और बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गणेश के भाई का आरोप है कि हमलावर पावडर का नशा कर क्षेत्र में अक्सर विवाद करते हैं, जिनसे पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। उधर इस मामले में एसपी जोशी का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी का नाम अभिषेक है, वहीं एक नाबालिग है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि गणेश से उनका पुराना विवाद था। इसी विवाद में उसे समझौता करने के लिए बुलाया था, जहां विवाद और बढ़ गया और उस पर हमला कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved