img-fluid

चलती ट्रेन में सीट बदल रहा था युवक, बुजुर्ग ने कर दी ऐसी हरकत; रोकनी पड़ी 2 ट्रेनें

July 13, 2024

ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर में चलती ट्रेन में भयानक हादसा हो गया. एक युवक ट्रेन में अपने चाचा से सीट बदल रहा था. वह स्लीपर से नीचे उतरकर लॉअर बर्थ पर बैठने वाला था. तभी उस सीट पर बैठे एक बुजुर्ग ने ऐसी हरकत कर दी कि पूरे डब्बे में हड़कंप मच गया. तुरंत ही किसी ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक दिया. घटना की खबर जीआरपी को लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया. दूसरी लाइन पर आ रही ट्रेन तक को रुकवाना पड़ गया.

यहां घटना मध्य प्रदेश के बीना जंक्शन के पास स्थित कंदौरा स्टेशन के समीप एक यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आरपीएफ टीम ने युवक को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उसे झांसी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जनपद सीतापुर के गांव सदरपुर का रहने वाला 25 साल का मिराज अपने 27 साल के भतीजे आसिफ के साथ ट्रेन से सफर कर रहा था. दोनों शुक्रवार को सिकंदराबाद से राप्तीसागर एक्सप्रेस में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे.


ट्रेन में यात्रा करते समय एमपी के बीना जंक्शन इलाके में स्थित करोंदा स्टेशन के पास यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. यह देख चाचा ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और तत्काल आरपीएफ पुलिस को सूचना दी. जहां से घायल को उठाया और बीना से आ रही दूसरी महाकाल ट्रेन को आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर की मदद से करोंदा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. इलाज के लिए तत्काल ललितपुर जनपद के लिए पुलिस के साथ रवाना कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिये उसके चाचा के साथ जिला अस्पताल भेज दिया.

घायल के चाचा ने बताया कि दोनों ट्रेन में थे. मैं नीचे की सीट पर बैठा और भतीजा सो रहा था. हमने कहा कि तुम नीचे की सीट पर बैठ जाओ हम सोएंगे. तो वह नीचे आया और हम ऊपर लेट गए. इसी बीच एक बुजुर्ग ने भतीजे की पीठ पर लात मार दी. जिससे वह ट्रेन से सीधा नीचे जा गिरा. फिर चैन खींचकर तुरंत ट्रेन को रोक दिया. वह दूसरी लाइन पर गिर गया था और बेहोश हो गया. उसकी हालात गंभीर है. इलाज कराया जा रहा है.

Share:

  • CM भजनलाल शर्मा का ऐलान, ERCP-PKC योजना का शिलान्यास PM मोदी करेंगे

    Sat Jul 13 , 2024
    जयपुर: राजधानी जयपुर में चल रही बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में आज सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि ERCP-PKC योजना का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे. उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उसने रोड़े अटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन अब बीते 27 जनवरी को केंद्र सरकार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved