
तांतेड़ में भी घायल मिला युवक, दोनों को पहुंचाया अस्पताल
इंदौर। बायपास स्थित ट्रूबा कॉलेज के पास कल रात कुछ अज्ञात बदमाश एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसे घायल अवस्था में सडक़ किनारे छोड़ भागे। युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे। आशंका है कि उसका अपहरण किया गया और फिर यहां पटका गया है। उधर, देपालपुर क्षेत्र के ग्राम तांतेड़ में भी इसी तरह की घटना हुई है। वहां भी एक युवक को घायल अवस्था में बदमाश सडक़ किनारे छोडक़र भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार कल रात देपालपुर पुलिस ने ग्राम तांतेड़ से पीथमपुर के एक युवक विवेक को घायल अवस्था में उठाकर 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया, उसे गंभीर चोटे लगी थी। बायपास पर मिले युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह विजयनगर क्षेत्र का रहने वाला है। उसे भी राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की 108 मोबाइल ले गई थी। पूरे मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है। ऐसी भी बात सामने आ रही है कि किसी लडक़ी से अवैध संबंध के चलते उसके घर वालों ने लडक़े का अपहरण किया था और हाथ पैर बांधकर यहां फेंक गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved