
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में प्रेम प्रसंग (Love affair) के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना अधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ला की है। इलाके में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान आधार कार्ड से हरिलाल यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मझौली का रहने वाला था।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
एएसपी सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि राहुल झरिया नाम का युवक किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध में था, जब राहुल के द्वारा युवती को फोन किया गया तो उसने कॉल रिसीव नहीं करके उसे अनदेखा कर दिया। इससे राहुल का शक गहरा गया उसने बात नहीं करने के कारण का पता लगाया, जिसमें हरिलाल यादव नाम के युवक के बात करने के कारण युवती उसका फोन नहीं उठाती है। जिसके बाद प्लानिंग करके राहुल ने हरिलाल को फोन कर मंझौली से बुलाया और साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में मुख्य आरोपी राहुल झारिया को पुलिस के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी तेज कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved