उरई। यूपी (UP) के उरई में कदौरा थाना क्षेत्र (Orai, Kadaura, police station area) के पथरेहटा (Pathrehta) में सोमवार शाम खेत में बखराई (Pathrehta) के दौरान युवक को मधुमक्खी ने डंक मार दिया, इससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए थे जहां से डॉक्टर ने देखते ही उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पर रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं परिजन युवक की मौत किसी जहरीले कीड़े के काटना से बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पथरेहटा के 32 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र फूल सिंह सोमवार शाम खेत की बखराई करने गया था। खेत में बखराई करते समय उसे प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए जैसे ही मुंह को खोला तो अचानक जीभ और तलवे में मधुमखियों ने हमला कर दिया, इससे उसके मुंह में सूजन आ गई। उसने मधुमखी के काटने के सूचना परजिनों को दी, परिजन खेत पहुंचे और उसे सीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिजन गौतम यादव ने बताया कि लक्ष्मण खेत पर बखराई करने गए थे तभी जहरीले कीड़े या मधुमक्खी ने पानी पीते समय गले के अंदर डंक मारने से दर्द हुआ। जिसे सीएचसी ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि लक्ष्मण सिंह के दो एकड़ जमीन है जिस पर वह खेती कर पत्नी कल्पना व बेटा अनिकेत व अनन्या का भरण पोषण करता था।
वहीं मामले में चिकित्साधिकारी डा अभिषेक सचान ने कहा कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। जिसका बीपी बहुत कम था, जिसके मुंह के अंदर जीभ में मधुमक्खी के डंक मारने से हालत गंभीर थी, उसे उपचार देकर रेफर किया गया था। एसओ प्रभात कुमार सिंह कहा कि उक्त युवक की जहरीले कीड़े के काटने से मौत की सूचना है।
– मधुमक्खी के डंक पर तुरंत निकालें
– साबुन-पानी से घाव को साफ करें
– प्रभावित जगह पर तुरंत बर्फ लगाएं
– दर्द से बचने के लिए आइबुप्रोफेन, एसिटामिनोफेन लें
– डंक वाली जगह खरोंचने से बचें।
मेडिकल कालेज, सीएमएस, डॉ प्रशांत निरंजन ने बताया कि मधुमक्खी के डंक से खुजली और दर्द कम करने के लिए हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम या कैलामाइन लोशन लगाएं। दर्द निवारक दवा लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved