
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक सनसनीखेज खबर आई है. यहां टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंचशील नगर में 19 साल की एक युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, युवती का शव उसके घर में पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
दरअसल, टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर निवासी 19 वर्षीय रोशनी की उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना का पता मंगलवार सुबह करीब 9 बजे चला, जब पिता एजाज मियां ने अपनी बेटी का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
घटना मंगलवार सुबह की है जब पुलिस को सूचना मिली कि पंचशील नगर स्थित एजाज मियां के घर में उनकी बेटी का गला कटा शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों के आरोप पर पुलिस ने मृतका के पिता के भाइयों को हिरासत में ले लिया. बता दें कि पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है लेकिन पुलिस को अभी शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है. इसके बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा.
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो चुकी थी और 2 महीने बाद उसकी शादी होनी थी. आज रायसेन में शादी से जुड़ी रस्में होनी थीं, लेकिन मेरे परिवार से ईर्ष्या रखने वाले मेरे भाइयों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे और हमें न्याय दिलाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved