
- सुबह-सुबह युवक ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार
जबलपुर। छोटी ओमती क्षेत्र के उडिय़ा मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। 24 वर्षीय एक युवती की एक युवक ने बीच रास्ते में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
काम पर जा रही युवती को रोका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका युवती रोजाना की तरह अपने घर से काम के लिए निकली थी। उडिय़ा मोहल्ला स्थित रास्ते में आरोपी युवक कुलदीप यादव उसे मिला। आिरोपी ने युवती को रोककर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विवाद बढऩे पर युवक कुलदीप यादव ने चाकू निकालकर युवती पर कई वार कर दिए। चाकू के वार से युवती खून से लथपथ हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवती और आरोपी कुलदीप यादव के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन दोनों के बीच हुए पुराने विवाद को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज थी। पुरानी बातों को लेकर आरोपी और युवती के बीच आज फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर चाकू से युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी कुलदीप यादव की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।