img-fluid

अहान पांडे को यूट्यूबर ने बताया चेन स्मोकर, कहा- ‘मैं उससे नफरत करना चाहता था…’

July 25, 2025

मुंबई। सैयारा (Sayara) से अपना फिल्मी डेब्यू करने वाले अहान पांडे (Ahaan Pandey) की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। लोग उनकी एक्टिंग की चर्चा कर रहे हैं। अहान पांडे की इस पॉपुलैरिटी के बीच रेडिट पर यूट्यूबर निखिल पांडे की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में निखिल पांडे अहान की एक्टिंग वर्कशॉप के दिनों की बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अहान पांडे एक चेन स्मोकर थे। उन्होंने कहा कि वो अहान पांडे से नफरत करना चाहते थे क्योंकि अहान हमेशा क्लास में देरी से आते थे।



अहान को बताया चेन स्मोकर

निखिल पांडे कहते हैं, “अहान पांडे…वो वहां पर थे। वो हमेशा देरी से आते थे, एक चेन स्मोकर। वो 21 साल का बच्चा था…जो बस एक्टर बनने की कोशिश कर रहा था। सच तो ये है कि वो एक महान अभिनेता हैं। बहुत अजीब था, क्योंकि मैं इस शख्स से नफरत करना चाहता था। वो हमेशा देरी से आते थे, वो एक मूवी स्टार के बेटे हैं…एक तरह से डूशबैग, लेकिन कैमरे पर शानदार।” यहां क्लिक करके देखें रेडिट वीडियो।

एक्टिंग वर्कशॉप में किया गे लव सीन

निखिल पांडे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “उन्हें एक गे लव सीन दिया गया था जहां एक पार्टनर को अपने पार्टनर को दवाई देनी थी क्योंकि उन्हें एड्स है। वह वाकई बहुत दर्दनाक था। मुझे इस बात की खुशी थी कि मुझे वो सीन नहीं मिला। वो उसने ले लिया। उन्होंने वो सीन बहुत शानदार किया था। उन्होंने सीधा उस लड़के के साथ मेड आउट किया। उन्होंने उस शख्स को पहले से बताया भी नहीं…उसने बस कर दिया क्योंकि वो एक कमिटेडेट एक्टर थे।

सैयारा की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने अबतक 172.51 करोड़ की कमाई कर ली है।

Share:

  • उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए INDIA गठबंधन ने बनाया बड़ा प्लान, कौन सा मैसेज देने का इरादा?

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे(Resignations) के बाद अब देश के अगले उपराष्ट्रपति(Vice President ) के चुनाव की तैयारियां(Preparations for the elections) शुरू हो गई है। एक तरफ जहां संसद में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के पास चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved