
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी मैदान में उतरेगी. पार्टी ने सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली आप के चीफ और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (11 जून) को इसकी जानकारी दी. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अकेले बिहार में चुनाव लड़ेंगे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “गुजरात के अंदर पांच सीटों पर उपचुनाव होने तय थे. चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे. एक सीट पर हमारा उम्मीदवार जीता हुआ था. तो तय ये हुआ था कि जहां पर उनका उम्मीदवार जीता हुआ था, वहां पर वो चुनाव लड़ेंगे. जहां हमारा जीता था वहां हम चुनाव लड़ेंगे. चार सीटों के उपचुनाव हो गए. कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. हमने वहां चुनाव नहीं लड़ा. मगर जब पांचवीं सीट का उपचुनाव आया, हमने अपना उम्मीदवार खड़ा किया तो कांग्रेस ने भी वहां पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. मुझे लगता है कि गठबंधन का धर्म तो ये नहीं था. बाकी जो बड़े नेताओं का फैसला होगा पीएसी में वो हम भी मानेंगे. बिहार के अंदर हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं.”
पूर्व मंत्री ने आगे कहा, “जिस तरह से दिल्ली के अंदर हमारे बिहार के लोगों का रोजगार को खत्म किया जा रहा है और जहां-जहां पर भी उनके छोटे-छोटे घर थे, उनको बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कहा जा सकता है कि बिहार के लोगों को बिहार वापस भगाया जा रहा है. अगर भारतीय जनता पार्टी बिहार के लोगों को बिहार वापस भगा सकती है तो बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी को बिहार से भगा सकते हैं.”
इसके आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पॉलिसी झूठ बोलने की है. बार-बार इतने झूठ बोलो कि लोग आपके झूठ को सच मानने लगें. मुख्यमंत्री 31 मई को 100 दिन पूरे होने पर कहती हैं कि एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा और अगले ही दिन मद्रासी कैंप में करीब 800 झुग्गियों तो तोड़ दिया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved