
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। समाजवादी पार्टी समेत कई दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस बीच खबर आई है कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी जल्द ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है।
कल हो सकता है प्रत्याशियों का ऐलान
आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कल मंगलवार को कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर में AAP की PAC की मीटिंग होगी। इसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद कल आम आदमी पार्टी अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved