img-fluid

आम आदमी पार्टी के विधायक को 4 साल की सजा, क्या जाएगी विधायकी?

September 12, 2025

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा (Manjinder Singh Lalpura ) को अदालत ने चार साल की सजा सुनाई. बुधवार (10 सितंबर) कोर्ट ने युवती के साथ मारपीट के 12 साल पुराने छेड़छाड़ के मामले में खडूर साहिब (Khadoor Sahib Assembly Constituency) के विधायक को दोषी माना था. कोर्ट के फैसले के विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार (12 सितंबर) को कोर्ट ने फैसला सुनाया. लालपुरा के साथ 10 और लोगों को दोषी ठहराया गया था.

3 मार्च 2013 को पीड़ित महिला पर कुछ पुलिसकर्मियों, मनजिंदर सिंह लालपुरा और अन्य आरोपियों ने तरन तारन के गोइंदवाल साहिब में एक शादी समारोह में हमला किया था. मनजिंदर सिंह, आठ पुलिसकर्मियों और तीन अन्य के खिलाफ IPC की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए दंड), 506 (आपराधिक धमकी), 148, 149 और SC-ST Act के तहत मामला दर्ज हुआ था.


अगर किसी विधायक को दो साल से ज्यादा की सजा होती है तो उसकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो जाती है. बुधवार को कोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता ने कहा कि वह खुश है. पीड़िता के वकील के मुताबिक, जब ये मामला सामने आया था तब मनजिंदर सिंह लालपुरा टैक्सी ड्राइवर थे. साल 2022 में आप ने तरन तारन की खडूर साहिब सीट से लालपुरा को टिकट दिया और 55 हजार 756 वोटों के अंतर से कांग्रेस को हरा दिया.

मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला, उसके रिश्तेदार जगजीत सिंह (जो चश्मदीद थे) और गावं के सरपंच को पैरामिलिट्री सुरक्षा देने का निर्देश दिया था. 19 मार्च 2013 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने केस में शामिल सात पुलिसकर्मियों के तुरंत ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.

Share:

  • 12 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Sep 12 , 2025
    1. सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ; समारोह में जगदीप धनखड़ भी नजर आए, पीएम मोदी भी रहे मौजूद सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति (Vice President) पद की शपथ ली। राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। राजग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved