img-fluid

गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से आम आदमी पार्टी का इनकार, दल-बदल की चिंताओं के चलते लिया फैसला

October 09, 2025

पणजी। गोवा (Goa) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्पष्ट किया है कि वह कांग्रेस (Congress) के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन में नहीं जाएगी। पार्टी ने कहा कि यह निर्णय दल में चर्चाओं के बाद लिया गया क्योंकि कोई भी यह गारंटी नहीं दे सकता कि कांग्रेस के विधायक भविष्य में फिर से सत्ता में मौजूद भाजपा (BJP) में शामिल नहीं हो जाएंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब गोवा आप के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कलंगुटकर ने बुधवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे का कारण बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने 2027 के विधानसभा चुनावों में अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन न करने का निर्णय लिया है। कलंगुटकर का मानना है कि इससे विपक्षी वोट बंट जाएंगे और भाजपा को फायदा होगा।


आप के गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने बयान में कहा कि राजेश कलंगुटकर ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कई चर्चाएं हुईं, और हमने स्पष्ट निर्णय लिया कि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। इसका कारण यह है कि कोई यह नहीं बता सकता कि कांग्रेस के विधायक फिर से भाजपा में शामिल नहीं होंगे।’

अमित पालेकर ने आगे कहा कि लगातार दल-बदल और पार्टी बदलने के बाद कांग्रेस अब भी ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है जो जीतने पर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फ्रांसिस्को सरडिन्हा ने स्पष्ट कहा है कि अगर कांग्रेस को 2027 में बहुमत नहीं मिलता, तो उनके विधायक फिर से भाजपा में चले जाएंगे। आप का कहना है कि वह गोवा में भाजपा सरकार बनने में योगदान नहीं दे सकती।

Share:

  • CJI पर जूता उछालने वाले राकेश किशोर पर SCBA की कार्रवाई, सदस्यता की समाप्त

    Thu Oct 9 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बार एसोसिएशन (Bar Association) ने गुरुवार को राकेश किशोर (Rakesh Kishore) की सदस्यता (Membership) को तत्काल प्रभाव से खत्म करने की घोषणा की है। किशोर ने मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) बीआर गवई (BR. Gavai) पर अदालत में जूता फेंकने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने ‘सनातन का अपमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved