img-fluid

भोपाल में आम आदमी पार्टी का ऑफिस बंद, मकान मालिक ने लगाया ताला

February 28, 2025

भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, यहां तक की पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी चुनाव हार गए. ऐसे में आप को मिली इस हार का असर दूसरे राज्यों में भी दिख रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आप पार्टी के ऑफिस में इन दिनों ताला लटका नजर आ रहा है. मामला किराए से जुड़ा हुआ बतया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि भोपाल में जिस मकान में आम आदमी पार्टी का ऑफिस खुला था, उसके मालिक को पार्टी की तरफ से तीन महीने का किराया नहीं दिया गया है, जिसके चलते उसने पार्टी के कार्यालय पर ताला लगा दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से 60 हजार रुपए का किराया जमा नहीं कराया गया है.


मकान केयरटेकर का कहना तीन महीने से किराया नहीं दिया इसलिए ताला लगा दिया है. क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रात के अंधेरे में सामान निकाल कर नहीं ले जाए, इसलिए दीवार के पास पोकलेन मशीन भी लगा दी है. आम आदमी पार्टी का भोपाल में यह प्रदेश कार्यालय सुभाष नगर में बना हुआ है.

मध्य प्रदेश में सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने निकाय चुनाव में आप के टिकट पर महापौर का चुनाव जीतकर एमपी में आप की जोरदार एंट्री कराई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि जब उनसे भोपाल कार्यालय में ताला लगने पर सवाल किया गया था तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है. वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों ने भी फिलहाल जानकारी से इंकार किया है.

दरअसल, इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के असर के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली में 10 साल से भी ज्यादा वक्त तक शासन करने के बाद 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में आप को हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को हराया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 70 में से 22 सीटों पर सिमट गई. यहां तक की पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा था. मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पिछले दो विधानसभा चुनावों से अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है, लेकिन अब तक यहां कोई खास सफलता नहीं मिली है.

Share:

  • राजद के लिए बिहार की जनता ही असली मुद्दा है - पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

    Fri Feb 28 , 2025
    पटना । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (​​Former Chief Minister Rabdi Devi) ने कहा कि राजद के लिए (For RJD) बिहार की जनता ही असली मुद्दा है (People of Bihar are the Real Issue) । नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा नीतीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved