मुंबई। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बीच खेला जा रहा है। जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बैटिंग कर रही थी तब एक्टर आमिर खान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। उन्होंने इस दिलचस्प मुकाबले के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रमोशन किया और लाइव हिंदी व भोजपुरी कमेंट्री का हिस्सा बने।
किस खिलाड़ी को कहा परफेक्शनिस्ट?
प्रमोशन के दौरान जब आमिर खान से पूछा गया कि क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कौन-सा खिलाड़ी है जिसे ‘सितारे जमीन पर’ यानी परफेक्शनिस्ट का खिताब दिया जा सकता है, तो उन्होंने बिना झिझक सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। आमिर ने कहा, “अब तक मैं सचिन तेंदुलकर को ही परफेक्शनिस्ट मानता आया हूं और अब विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह को परफेक्शनिस्ट के तौर पर देख रहा हूं।”
सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में संन्यास ले लिया था, लेकिन उनके क्रिकेटिंग लेजेंड बनने की कहानी आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा है। दूसरी ओर, विराट कोहली ने लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान बनाया।
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म
आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल मानी जा रही है ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved