img-fluid

अपने कुत्ते का नाम शाहरुख खान रखने आमिर ने तोड़ी चुप्पी…

July 02, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर वह खूब इंटरव्यूज दे रहे हैं। अब ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने शाहरुख खान (Aamir khan) के साथ अपनी एक लड़ाई पर बात की जब उन्होंने कहा था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख खान है। अब आमिर ने अपने उस स्टेटमेंट पर सफाई दी है।


क्या बोले आमिर
आमिर ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘दरअसल, एक पीरियड था जब शाहरुख खान और मैं एक-दूसरे के लिए काफी कुछ बोल

रहे थे। शायद वह नाखुश थे मुझसे।’
जब आमिर से पूछा गया कि शाहरुख क्यों खुश नहीं थे उनसे तो उन्होंने कहा पता नहीं शायद इसलिए क्योंकि मैं अपने इंटरव्यूज में दूसरों के बारे में बात नहीं करता हूं।

पहले था कॉम्पटीशन

आमिर ने आगे कहा कि अब उनके बीच अच्छा बॉन्ड है और वह उनके अच्छे फ्रेंड हैं। आमिर बोले, ‘उन सबको पीछे छोड़ दो, शाहरुख मेरे अब काफी अच्छे दोस्त हैं। जब हमारा करियर शुरू हुआ था तब एक नेचुरल कॉम्पटिशन था हमारे बीच, लेकिन वो 10-15 सालों में खत्म हो गया, मेरी साइड से तो पक्का और मुझे लगता है उनकी साइड से भी हो गया होगा। वो सब जो पहले हुआ वो बचपना था।’

शाहरुख बनाते थे मजाक

आमिर ने यह भी बताया कि शाहरुख उनका मजाक बनाते थे अवॉर्ड शोज में। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख अक्सर मुझपर मजाक करते रहते थे जब अवॉर्ड फंक्शन होते थे जबकि मैं जाता ही नहीं था। लेकिन हर साल वह मेरा मजाक बनाते।’

दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आमिर अब राजकुमार हिरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक में काम करने वाले हैं। वहीं शाहरुख अब किंग में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर भी होंगे।

Share:

  • क्या राजा के अलावा सोनम ने किसी और से भी की थी शादी? बैग से मिले दो मंगलसूत्र, जाचं में जुटी पुलिस

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले (Raja Raghuvanshi Case) में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi), राज कुशावाहा (Raj Kushwaha), तीनों हत्यारे, प्रोपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और एक सिक्यूरिटी गार्ड शामिल है। मेघालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved