मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर वह खूब इंटरव्यूज दे रहे हैं। अब ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने शाहरुख खान (Aamir khan) के साथ अपनी एक लड़ाई पर बात की जब उन्होंने कहा था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख खान है। अब आमिर ने अपने उस स्टेटमेंट पर सफाई दी है।
क्या बोले आमिर
आमिर ने दिए इंटरव्यू में कहा, ‘दरअसल, एक पीरियड था जब शाहरुख खान और मैं एक-दूसरे के लिए काफी कुछ बोल
रहे थे। शायद वह नाखुश थे मुझसे।’
जब आमिर से पूछा गया कि शाहरुख क्यों खुश नहीं थे उनसे तो उन्होंने कहा पता नहीं शायद इसलिए क्योंकि मैं अपने इंटरव्यूज में दूसरों के बारे में बात नहीं करता हूं।
पहले था कॉम्पटीशन
आमिर ने आगे कहा कि अब उनके बीच अच्छा बॉन्ड है और वह उनके अच्छे फ्रेंड हैं। आमिर बोले, ‘उन सबको पीछे छोड़ दो, शाहरुख मेरे अब काफी अच्छे दोस्त हैं। जब हमारा करियर शुरू हुआ था तब एक नेचुरल कॉम्पटिशन था हमारे बीच, लेकिन वो 10-15 सालों में खत्म हो गया, मेरी साइड से तो पक्का और मुझे लगता है उनकी साइड से भी हो गया होगा। वो सब जो पहले हुआ वो बचपना था।’
शाहरुख बनाते थे मजाक
आमिर ने यह भी बताया कि शाहरुख उनका मजाक बनाते थे अवॉर्ड शोज में। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख अक्सर मुझपर मजाक करते रहते थे जब अवॉर्ड फंक्शन होते थे जबकि मैं जाता ही नहीं था। लेकिन हर साल वह मेरा मजाक बनाते।’
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आमिर अब राजकुमार हिरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक में काम करने वाले हैं। वहीं शाहरुख अब किंग में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर भी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved