मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir khan) ने एक पॉडकास्ट में माना कि उनका घमंड (Aamir khan) एक वक्त पर बहुत ज्यादा था। उनके इसी घमंड की वजह से उनकी और जूही चावला (Juhi Chawla) की बातचीत एक लंबे वक्त तक बंद रही थी। आमिर खान ने बताया कि अगर कोई उन्हें भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाए या उनका भरोसा तोड़ दे, तो वह उसे अपनी जिंदगी से बिलकुल ही बाहर कर देते थे। आमिर खान ने बताया कि वह इस हद तक सामने वाले से अलग हो जाते थे कि सामने वाले को दोबारा उनसे जुड़ने का भी मौका नहीं देते थे।
घमंड के चलते नहीं की 7 साल तक बात
हालांकि आमिर खान ने यह भी माना कि उन्होंने अपनी इस आदत को वक्त के साथ बहुत हद तक कम किया है। आमिर खान और जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘इश्क’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाली यह जोड़ी जब टूटी तो बिलकुल ही जुदा हो गई। आमिर खान ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बताया कि यह शायद उनके स्वभाव का सबसे बड़ा रेड फ्लैग रहा है कि वह बहुत जिद्दी और घमंडी रहे हैं और इसी वजह से दोबारा दोस्ती में 7 साल का वक्त लग गया।
इस वजह से हुआ था दोनों का झगड़ा
हम फिल्म इश्क के लिए शूटिंग कर रहे थे और आमिर और अजय (देवगन) मिलकर मस्ती कर रहे थे। वो मेरे साथ प्रैंक कर रहे थे। वो इस हद तक चले गए कि मैं एक बार लगभग रो ही पड़ी। मैं बहुत अपसेट थी और उस वक्त ईगो की वजह से मैंने ऐलान कर दिया कि मैं अगले दिन शूटिंग नहीं करूंगी। शायद जूही चावला को नहीं पता था कि उनका ऐसा करना आमिर खान को इतना बुरा लग जाएगा। बता दें कि आमिर खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved