मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह गौरी के साथ रिलेशनशिप में हैं जिनके साथ उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता है। अब आमिर ने लेट 50 की उम्र में दोबारा प्यार पाने पर अपने दिल की बात रखी। आमिर ने कहा कि उन्हें लगा कि वह अब कभी पार्टनर नहीं ढूंढ पाएंगे अपने लिए। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्स पत्नियों के बारे में भी बात की।
गौरी को मिलकर खुशनसीब
आमिर ने आगे कहा, मैं बहुत खुशनसीब हूं गौरी को मिलकर। मैं खुशनसीब हूं कि भले ही हमारी शादी नहीं चली, लेकिन मैं लकी हूं कि मुझे रीना, किरण और अब गौरी मिलीं। इन महिलाओं का मेरी लाइफ में काफी गहरा असर है।
दोनों एक्स पत्नी को लेकर कहा
आमिर ने अपनी दोनों एक्स पत्नी को लेकर कहा, ‘रीना और मैं जब हम अलग हुए, वो बतौर पति और पत्नी ही बस। मैं उस समय की काफी वैल्यू करता हूं जब हम साथ रहे। जब हम अलग हुए हम बतौर इंसान अलग नहीं हुए। ऐसा ही किरण के साथ हुआ। हम दोनों भी सिर्फ बतौर पति-पत्नी अलग हुए। हम एक परिवार हैं। किरण, उनके पैरेंट्स, रीना और उनके पैरेंट्स हम एक परिवार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved