मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) एक बार फिर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर का दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि उनका थोड़ा वजन बढ़ गया है। वहीं जब वह लास्ट फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Jameen Par) नजर आए थे, तब वह बिल्कुल फिट थे। अब आमिर के लेटेस्ट लुक के वायरल होने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं ये उनकी अपकमिंग फिल्म दादासाहेब फाल्के की बायोपिक का लुक तो नहीं।
लोगों के रिएक्शन
रेड्डिट पर वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, क्या आमिर ने दादासाहेब फाल्के की बायोपिक के लिए वजन बढ़ाया है? वह थोड़ा आउट ऑफ शेप लग रहे हैं। हालांकि एक ने फिर लिखा कि भाई अब वह 60 साल के हो गए हैं। प्लीज उनकी उम्र को एक्सेप्ट करो। एक ने लिखा कि अरे भाई हम कौन होते हैं कमेंट करने वाले। उनकी बॉडी, उनकी लाइफ।
राजकुमार हिरानी के साथ कोलैब्रेट
वैसे बता दें कि दादासाहेब फाल्के की बायोपिक के लिए आमिर और राजकुमार हिरानी एक बार फिर कोलैब्रेट करेंगे। आमिर की टीम ने स्टेटमेंट रिलीज कर कहा था कि ये काफी सरप्राइजिंग है कि हिंदी सिनेमा में किसी ने अभी तक सिनेमा की स्टोरी नहीं बताई है। वीएफएक्स स्टूडियो जो एलए से है उन्होंने पहले ही एआई डिजाइन्स बना दिए हैं फिल्म के उस वक्त के एरा और पीरियड के लिए।
कहा तो यह भी जा रहा है कि भले ही आमिर ने कई स्क्रिप्ट्स पर काम किया है, लेकिन अब उनका ध्यान पूरी तरह से दादासाहेब की कहानी पर है।
आमिर की फिल्में
बता दें कि आमिर लास्ट फिल्म सितारे जमीन पर नजर आए थे जो सुपहिट थी। अब वह दादासाहेब फाल्के की बायोपिक में नजर आएंगे। वहीं उनके प्रोडक्शन हाउस से लाहौर 1947 भी रिलीज होने वाली है जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved