
डेस्क। बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Par) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों आमिर इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं इसी बीच एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म (Blockbuster Films) को यूट्यूब (Youtube) पर मुफ्त में दिखाने की बात कही है।
दरअसल, खबर के मुताबिक आमिर की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर मुफ्त में दिखाया जाएगा, लेकिन एक खास शर्त के साथ। इस फिल्म को केवल 1-2 हफ्तों के लिए ही उनके यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इस इवेंट में आमिर ने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के एक सीन के बारे में भी बात की। जिस सीन में एक नाव वाला सीन था। होस्ट ने पूछा कि क्या उस सीन की तस्वीर में आमिर के माता-पिता हैं, तो आमिर ने मजाक में कहा कि उन्हें नहीं पता, शायद वे अमोल गुप्ते के माता-पिता हों! उन्होंने अपने सह-कलाकार दर्शील सफारी की भी तारीफ की, जो सेट पर हमेशा नाचते रहते थे, लेकिन शॉट के समय तुरंत अपने किरदार में ढल जाते थे।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved