img-fluid

Aamir Khan ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, यूट्यूब पर मुफ्त में स्ट्रीम होगी उनकी यह फिल्म

June 04, 2025

डेस्क। बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Par) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों आमिर इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं इसी बीच एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म (Blockbuster Films) को यूट्यूब (Youtube) पर मुफ्त में दिखाने की बात कही है।


दरअसल, खबर के मुताबिक आमिर की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर मुफ्त में दिखाया जाएगा, लेकिन एक खास शर्त के साथ। इस फिल्म को केवल 1-2 हफ्तों के लिए ही उनके यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इस इवेंट में आमिर ने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के एक सीन के बारे में भी बात की। जिस सीन में एक नाव वाला सीन था। होस्ट ने पूछा कि क्या उस सीन की तस्वीर में आमिर के माता-पिता हैं, तो आमिर ने मजाक में कहा कि उन्हें नहीं पता, शायद वे अमोल गुप्ते के माता-पिता हों! उन्होंने अपने सह-कलाकार दर्शील सफारी की भी तारीफ की, जो सेट पर हमेशा नाचते रहते थे, लेकिन शॉट के समय तुरंत अपने किरदार में ढल जाते थे।

Share:

  • हिंदी-अंग्रेजी में तो पाकिस्तान से हो सकती है बात, लेकिन...; थरूर का पड़ोसी मुल्‍क को सख्‍त संदेश

    Wed Jun 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर(Congress MP Shashi Tharoor) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान(Pakistan) के साथ बातचीत करने में समस्या भाषा (Problem language)नहीं है, बल्कि सभ्यता और शांति के लिए एक साझा दृष्टिकोण खोजने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर पाकिस्तान देश में मौजूद हर आतंकवादी बुनियादी ढांचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved