img-fluid

फिल्में फ्लॉप होने पर डिप्रेशन में चले जाते हैं आमिर खान, बोले….

February 23, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिसट के नाम से जाना जाता है। उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं तो वो डिप्रेशन में चले जाते हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में भी बात की। उन्होंने ये भी बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं तो वो क्या करते हैं।

लाल सिंह चड्ढा के बारे में क्या बोले आमिर खान?
एबीपी नेटवर्क्स आइडिया ऑफ इंडिया 2025 के मंच पर आमिर खान ने कहा, “जब मेरी फिल्में चलती नहीं है तो मुझे दुख होता है। फिल्ममेकिंग कठिन है और कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती हैं जैसे प्लान की जाती हैं। लाला सिंह चड्ढा में मेरी परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा थी, और फिल्म ने टॉम हैंक्स के वर्जन जितना अच्छी नहीं किया था।”



फिल्में फेल होने पर डिप्रेशन में चले जाते हैं आमिर खान
उन्होंने आगे कहा, “जब मेरी फिल्म फेल होती है, तो मैं दो से तीन सप्ताह के लिए एक तरह के अवसाद में चला जाता हूं। फिर मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूं, मंथन करता हूं कि क्या गलती हुई, फिर उनसे सीखता हूं। मैं अपनी असफलताओं को बहुत वैल्यू करता हूं क्योंकि वो मुझे बेहतर करने के लिए बढ़ावा देती हैं।”

साल 2022 में रिलीज हुई थी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थीय़ इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आई थीं। आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड की फिल्म रॉबर्ट जेमेकिस की फ़ॉरेस्ट गंप पर आधारित है। फिल्म के लिए आमिर खान ने कड़ी मेहनत की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Share:

  • इस्राइल ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई टाली, जानें क्यों

    Sun Feb 23 , 2025
    तेल अवीव. इस्राइल (Israel) ने कहा है कि वह 620 फलस्तीनी कैदियों (Palestinian prisoners) की रिहाई को तब तक टाल रहा है जब तक कि अगली बार बंधकों की सुरक्षित रिहाई (release) सुनिश्चित नहीं हो जाती और ‘अपमानजनक समारोह दोबारा नहीं आयोजित किए जाते हैं। शनिवार को छह इस्राइली बंधकों (Israeli hostages) को रिहा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved