मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार हो गए हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Vermilion) और भारत-पाकिस्तान (India–Pakistan) तनाव पर आमिर खान समेत कई स्टार्स ने कुछ कमेंट नहीं किया था, लेकिन अब जब आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने वाली है तब एक्टर ने इस पर बात की जिसके बाद लोग उनकी फिल्म को बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। अब इस अपील के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक स्टेप लिया है।
क्या किया है आमिर खान प्रोडक्शन ने
दरअसल, आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की डिस्प्ले पिक्चर हटाकर अब तिरंगा की फोटो लगा दी है। हालांकि इससे भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर क्या बोले थे
बता दें कि हाल ही में जब आमिर से एक इवेंट में भारत-पाकिस्तान तनाव के बारे में पूछा था तो उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था, ‘हमें इंसाफ चाहिए और यह भी दावा करें कि दोबारा कोई आतंकी हमला नहीं होगा। हम अपनी सरकार पर भरोसा करते हैं। वे जरूर एक्शन लेंगे और देश को इंसाफ दिलाएंगे।’
कब रिलीज होगी फिल्म
खैर आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर की बात करें तो इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में 10 नए एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved