मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि मुंबई की हाई-एंड रियल एस्टेट (High-end real estate) डील है। ताजा खबर के मुताबिक, शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में चार आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इन अपार्टमेंट्स के एक महीने का कुल किराया 24.5 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है आमिर का ये नया आशियाना किंग शाहरुख खान के किराए के घर के पास है।
यूट्यूब पर फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर को कुछ समय पहले फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था। इस फिल्म को ऑडियंस ने पसंद किया था। एक्टर ने ये फिल्म OTT प्लेटफार्म की जगह यूट्यूब पर रिलीज कर दी है। ऑडियंस पैसे देकर इस फिल्म को यूट्यूब पर ही देख सकती है। इसके अलावा आमिर अपने प्रोडक्शन में बन रही कई फिल्मों में बिजी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved