img-fluid

शाहरुख खान के पड़ोसी बनने जा रहे आमिर खान, नए फ्लैट्स में हो रहे हैं शिफ्ट

August 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि मुंबई की हाई-एंड रियल एस्टेट (High-end real estate) डील है। ताजा खबर के मुताबिक, शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में चार आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इन अपार्टमेंट्स के एक महीने का कुल किराया 24.5 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है आमिर का ये नया आशियाना किंग शाहरुख खान के किराए के घर के पास है।



चार फ्लैट्स लिए किराए पर
Zapkey के अनुसार इन सभी फ्लैट्स का लोकेशन खास है। ये फ्लैट्स बांद्रा के पाली हिल स्थित नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में हैं। यानी एकदम सी-फेसिंग और हाई-प्रोफाइल नेबरहुड। सूत्रों की मानें तो आमिर का यहां हमेशा के लिए शिफ्ट नहीं हुए हैं। आमिर इस वक्त विर्गो को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, जहां उनके पास करीब 12 फ्लैट्स हैं। लेकिन अब यह पूरी सोसाइटी रीडेवलप होने जा रही है। ऐसे में आमिर खान सोसाइटी में शुरू होने वाले कांट्रेक्टशन की वजह से एक नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। कुछ महीनों पहले शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ इसी वजह से शिफ्ट हुए थे। अब रीडेवलपमेंट के बाद आमिर खान की सोसाइटी पहले से मॉडर्न और शानदार हो जाएगी।

यूट्यूब पर फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर को कुछ समय पहले फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था। इस फिल्म को ऑडियंस ने पसंद किया था। एक्टर ने ये फिल्म OTT प्लेटफार्म की जगह यूट्यूब पर रिलीज कर दी है। ऑडियंस पैसे देकर इस फिल्म को यूट्यूब पर ही देख सकती है। इसके अलावा आमिर अपने प्रोडक्शन में बन रही कई फिल्मों में बिजी हैं।

Share:

  • ऐपल सीईओ टिम कुक ने किया कन्फर्म, मेड इन इंडिया हैं यूएस में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूएस में बिकने वाला ज्यादातर आईफोन(iPhone) मेड इन इंडिया(Made in India) हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीईओ टिम कुक(CEO Tim Cook) ने भी इसे कन्फर्म (Confirmed)कर दिया है। कुक के अनुसार पिछली तिमाही में यूएस में बिके अधिकतर आईफोन्स भारत में मैन्युफैक्चर हुए थे। 31 जुलाई को ऐपल के क्वॉटर्ली रिजल्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved