img-fluid

लव जिहाद पर आमिर खान बोले- ‘जब भी दो धर्म के लोग…’

June 16, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म पीके (PK) के बारे में बात की। साल 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज हुई थी। ये फिल्म जब रिलीज होने वाली थी, फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। आमिर खान की ये फिल्म करने के लिए भी आलोचना भी हुई थी। आमिर खान की इस फिल्म पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा था। अब आमिर खान ने उस फिल्म के बारे में बात की है।


लव जिहाद पर क्या बोले आमिर खान
रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में रजत शर्मा ने आमिर खान से कहा कि ट्रोल्स कहते हैं आप लव जिहाद करते हैं। वो कहते हैं पीके में आपने हिंदू लड़की का एक पाकिस्तानी मुसलमान के साथ शादी करने को सही ठहराया है। इसपर आमिर खान कहते हैं, “जब कोई दो धर्म के लोग एक साथ आते हैं, उनके मन में प्रेम होता है। वो शादी करना चाहते हैं। हर दफा वो लव जिहाद नहीं होता।”

आमिर खान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, “दो अलग-अलग धर्मों के लोगों का मन कभी एक हो जाता है, तो यह इंसानियत की बात है। हर दफा यह लव जिहाद नहीं होता। जब दो मन मिलते हैं तो फिर यह चीज इंसानियत हो जाती है। यह धर्म के ऊपर हो जाती है।”

प्यार को बताया सबसे बड़ी चीज
आमिर खान ने आगे कहा, “मैं आपको बताता हूं। मेरी बहन निखत उनकी शादी हुई है संतोष हेगड़े के साथ, वो हिंदू हैं तो इसको आप लव जिहाद कहेंगे? मेरी छोटी बहन फरत उसकी शादी हुई है राजीव दत्ता के साथ, वो हिंदू हैं। मेरी बहन मुस्लिम है। तो इसको आप लव जिहाद कहेंगे? मेरी बेटी आयरा, अभी कुछ वक्त पहले उसकी शादी हुई है नपुर के साथ। प्यार इस धरती पर सबसे बड़ी चीज है।”

Share:

  • ईरान में इजरायली हमले में 2 कश्मीरी छात्र घायल, 10 हजार भारतीयों को रेस्क्यू करेगा भारत

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान ने कहा है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर (ceasefire) पर बात नहीं करेगा. इजरायल के हमले में अब तक कुल ईरान के 224 नागरिकों की मौत हुई है. वहीं, ईरान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved