img-fluid

आमिर खान बोले-जुनैद खान को ‘लवयापा’ ऑफर हुई तो उन्हें अपने आप पर था डाउट

February 05, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने साल 2024 में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘महाराजा’ (Maharaja) से अपने अभिनय की शुरुआत की। अब, वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ (Lavayaapa) में बड़े पर्दे पर नज़र आने के लिए तैयार हैं, जिसमें ख़ुशी कपूर भी लीड रोल में हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में हुए स्क्रीन लाइव कार्यक्रम में जुनैद ने बताया कि जब उन्हें लवयापा का ऑफर मिला था, तब वे इसे लेकर डाउट में थे। जुनैद और खुशी दोनों ने इस फिल्म के तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक होने के बारे में भी बात की।

जुनैद ने कहा, “मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ कि वे मुझे लेना चाहते थे, क्योंकि मुझे लगा कि मेरी पर्सनैलिटी किरदार से बहुत अलग है। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि वे मुझे यह किरदार देना चाहते हैं। मैं इस रोल के लिए खुद को कभी कास्ट नहीं करता, लेकिन अद्वैत (चंदन) और मधु (मंटेना) सर काफी आश्वस्त दिखे।”



लवयापा का ट्रेलर यहाँ देखें:
जुनैद खान और खुशी कपूर दोनों ने लवयापा के तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक होने के बारे में भी खुलकर बात की। इस पर अपनी राय देते हुए जुनैद ने बताया, “अद्वैत मेरे पास आये और कहा कि उनके पास इस तमिल फिल्म के राइट्स हैं और उन्होंने मुझे इसे देखने के लिए कहा। उन्होंने मुझे बस एक लाइन में कहानी बताई, कि एक लड़का लड़की के परिवार से मिलने जाता है और उसका पिता उनसे अपने फोन बदलने के लिए कहता है। मुझे कहानी बहुत पसंद आई और मैं बहुत उत्साहित था। प्रदीप (रंगनाथन) सर ने लव टुडे में शानदार काम किया है। उन्होंने फिल्म का निर्देशन, लेखन और अभिनय किया है, इसलिए यह शानदार थी।”

ख़ुशी ने आगे कहा, “मैंने तब ओरिजिनल फ़िल्म देखी थी जब मेरे पापा ने मुझे इसके बारे में बताया था, और मुझे कहानी तुरंत पसंद आ गई। पहली बार कहानी सुनाने के बाद, इसके बारे में कोई सेकेंड थॉट नहीं था। हमारी स्क्रिप्ट राइटर स्नेहा ने स्क्रिप्ट सुनाते समय इतनी मज़ेदार थी कि ऐसा लगा जैसे हम फ़िल्म देख रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कभी कोई सवाल था, मैं बस बहुत उत्साहित थी।”

Share:

  • साउथ की इस एक्ट्रेस के घर जब फैन बनकर घुस गए थे इनकम टैक्स ऑफिसर

    Wed Feb 5 , 2025
    डेस्क: रश्मिका मंदाना इंटस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. फिल्म ने देश और विदेश दोनों जगह अच्छा खासा कलेक्शन किया था. फिल्म में रश्मिका और अल्लू अर्जुन दोनों को लोगों ने खूब पसंद किया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved