img-fluid

आमिर खान ने शराब और तंबाकू की एड्स के ऑफर्स ठुकराए, बोले-“मैं ब्रांड एंबेसडर हूं, सेल्समैन नहीं”

June 13, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने उसूलों के लिए भी जाने जाते हैं। खासकर जब बात ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsement) की आती है। हाल ही में वह एक बेटिंग ऐप (Betting App) के विज्ञापन में नजर आए थे जिसे देखकर सब चौंक गए थे क्योंकि उन्होंने कभी शराब और तंबाकू जैसे उत्पादों का एड नहीं किया है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने बेटिंग ऐप का एड करने के लिए हां क्यों बोला।


“मैं ब्रांड एंबेसडर हूं, सेल्समैन नहीं”
आमिर ने दिए इंटरव्यू में बताया कि वो किसी भी ब्रांड को चुनने से पहले दो बातें जरूर देखते हैं। पहली — क्या वो प्रोडक्ट अपने वादे पर खरा उतरता है? और दूसरी — वो कभी उस प्रोडक्ट की कीमत नहीं बताते। आमिर कहते हैं, “मैं ब्रांड एंबेसडर हूं, सेल्समैन नहीं। मैं प्रोडक्ट की खासियतों पर बात कर सकता हूं, लेकिन उसकी कीमत बताना मेरा काम नहीं।”

क्यों किया बेटिंग ऐप का एड?
जब आमिर से पूछा गया कि उन्होंने शराब और तंबाकू की एड करने से मना कर दिया था फिर ये बेटिंग ऐप की एड क्यों की? तब आमिर ने जवाब में कहा, “वो स्क्रिप्ट इतनी मजेदार थी कि मैं इनकार नहीं कर पाया। मैं उसे पढ़कर हंस पड़ा था। अगर कोई प्रोडक्ट अवैध है तो उसे प्रतिबंधित करें, लेकिन अगर वैध है तो मुझे उसे करने दें।”

पान मसाले का एड कर चुके हैं ये कलाकार
शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे पान मसाला ब्रांड्स से जुड़ चुके हैं, लेकिन आमिर अब तक ऐसे किसी भी ब्रांड से नहीं जुड़े हैं। इसकी वजह बताते हुए आमिर ने कहा कि उन्होंने कई बड़े ऑफर्स ठुकरा दिए हैं क्योंकि उनके लिए सिद्धांत पैसे से ऊपर हैं।

Share:

  • 1982 की अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की यह फिल्म थी सुपरहिट

    Fri Jun 13 , 2025
    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं वो हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर थी, लेकिन साल 1982 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक भी थी। इस फिल्म में 1 या 2 नहीं बल्कि कई स्टार्स थे। अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने अपने करियर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved