img-fluid

EX- Wife किरण संग ‘कॉफी विद करण’ में शिरकत करेंगे आमिर खान

January 02, 2024

नई दिल्ली (New Delhi.)। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्स वाइफ किरण राव (Ex-wife Kiran Rao) संग करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. दो साल पहले एक दूसरे अलग हो चुके आमिर- किरण के लिए ये पहली बार है जब वे एक साथ किसी शो का हिस्सा बनेंगे.

बता दें कि ‘कॉफ़ी विद करण 8’ दर्शकों को सेलिब्रिटीज से बेहद करीब रखता है. यह शो दर्शकों को काफी पसंद है. शो के होस्ट करण जौहर अक्सर शो में आए अपने सेलिब्रिटीज मेहमानों से कुछ ऐसे सवाल कर लेते हैं जिसकी वजह से वे खबरों में आ जाते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि आमिर खान अपनी एक्स वाइफ संग करण के सवालों का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं.



खुलेंगे कई राज
rediff.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान और किरण रॉव पहले ‘कॉफी विद करण -8’ का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. लेकिन वे दोनों फिल्म ‘लापता लेडीज’ की वजह से एक साथ इस शो में आने का फैसला किया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस शो हिस्सा बनने से लेकर आमिर-किरण अपनी शादी और तलाक को लेकर भी बातें की. उन्होंने बताया है कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला क्यों किया और वे दोस्त क्यों बने हुए हैं.

कब रिलीज होगी ‘लापता लेडीज’?
बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8 का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी को स्ट्रीम होगा. वहीं ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. ऐसे में एक्स कपल इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बनाने के लिए साथ में प्रमोशन करने का फैसला किया है. बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान और किरण रॉव मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

शादी के 16 साल के बाद अलग हुए था कपल
अब आमिर और किरण की शादी और तलाक की बातें करें तो, आमिर और किरण पहली बार ‘लगान’ फिल्म की शूटिंग सेट पर मिले थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों में प्यार हुआ था. कई वर्षों तक डेट करने के बाद 2005 में दोनों ने शादी रचाई थी. इस शादी से दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है. हालांकि 16 साल के बाद दोनों 2021 में अलग हो गए थे.

Share:

  • पासपोर्ट में लगा था ग्‍लू, जांच अधिकारी को आया गुस्‍सा; यात्री के खिलाफ दर्ज की FIR

    Tue Jan 2 , 2024
    नई दिल्‍ली: विदेश से लौटे एक मुसाफिर के पासपोर्ट के कुछ पन्‍नों ग्‍लू के कुछ अंश नजर आ रहे थे. इसी बात पर इस मुसाफिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का है. गिरफ्तार किए गए यात्री की पहचान अवतार सिंह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved