img-fluid

आमिर खान की 300 करोड़ में बनी वो FLOP फिल्म, जिस पर पहली बार एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

June 30, 2025

डेस्क: आमिर खान (Aamir Khan) की हाल ही में ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई है, जिसने 10 दिनों में ही 200 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा लिया है. 90 करोड़ में बनी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जो लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. वहीं कुछ फिल्मों पर करोड़ों लगाने के बावजूद भी फ्लॉप (Flop) हो गईं. 300 करोड़ में बनी फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. साथ ही बहुत सारी ऐसी वजहें बताई हैं कि आखिर ये सब कैसे और क्यों हुआ?

हाल ही में आमिर खान ने इंटरव्यू में कई अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान खुलासा हुआ कि कैसे 300 करोड़ में बनी इस फिल्म को दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर ने ठुकरा दिया था. हालांकि, फिल्म की ओरिजनल स्क्रीनप्ले (Original Screenplay) में हुए बदलाव को लेकर भी काफी कुछ बता दिया.


यहां बात आमिर खान की Thugs of Hindostan की हो रही है. जिसका बजट 300 करोड़ था और फिल्म भारत से सिर्फ 150 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी. फिल्म को लेकर उन्होंने बताया कि-” जब हम कास्टिंग कर रहे थे, उस वक्त कोई भी हीरोइन इस फिल्म में काम करने को तैयार नहीं थीं. दीपिका पादुकोण ने न कहा, आलिया भी न बोलीं और श्रद्धा ने भी मना कर दिया.” वहीं वो बताते हैं कि आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्ण आचार्य फिल्म में Fatima Sana Shaikh को कास्ट करना चाहते थे. पर एक्टर के अपोजिट पेयर नहीं किया जाना था.

वहीं विक्टर (विजय कृष्ण) फातिमा के पास गए और बताया कि उनका टेस्ट भी अच्छा रहा था. पर यह क्लियर कर दिया था वो मेरे साथ पेयरअप नहीं होंगी, क्योंकि दंगल में उन्होंने एक्ट्रेस के पिता का रोल किया था. लोग इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे. आमिर का कहना था कि वो ऐसे एसपेक्ट पर विश्वास नहीं करते. न वो रियल में उनके पिता हैं और न ही बॉयफ्रेंड. हम बस फिल्म बना रहे हैं और लोगों को गलत समझ रहे हैं कि वो इस बात को समझ नहीं पाएंगे.

आमिर खान ने कहा कि समय के साथ फिल्म के ओरिजनल स्क्रीनप्ले में बदलाव किए गए थे. आदित्य चोपड़ा शुरुआत में पहले प्रिंट से संतुष्ट थे, लेकिन एक्टर को यह पसंद नहीं आया. वहीं, उन्होंने आदित्य और विक्टर के साथ 6-8 महीने तक बहस की. उनके मुताबिक, कहानी को शुरू में जफीरा बेग के बारे में बदला लेने की कहानी के रूप में दिखाना था. पर बाद में यह किरदार कहानी से गायब हो गया. ओरिजनल स्क्रीनप्ले में अमिताभ बच्चन के किरदार आजाद को इंटरवल में मरना था, पर शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्क्रिप्ट बदल दी गई.

Share:

  • बांग्लादेश में हिंदू महिला से रेप, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

    Mon Jun 30 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (Minorities in Bangladesh) पर अत्याचार आम बात हो गई है। बांग्लादेश के कूमिला में हिंदू महिला के साथ रेप (Hindu Woman Raped) की घटना के बाद भी प्रशासन कानों में उंगली डाले रहा। इसके बाद महिला के यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने लगा। विरोध प्रदर्शनो और बवाल के बाद प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved