मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्मी सितारे जमीन (Sitaare Zameen Par) पर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है। अब आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद इसकी रिलीज के बारे में रोमांचक अपडेट साझा किया है। बीते दिन आमिर खान ने गणतंत्र दिवस मनाने के दौरान फिल्म की रिलीज की तारीख का संकेत दिया। रविवार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद अभिनेता आमिर खान ने अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का क्लाइमेक्स गुजरात के वडोदरा में शूट किया गया था । यह तारे जमीन पर का सीक्वल है। आमिर खान ने यह भी बताया कि यह फिल्म, जो मूल रूप से पिछले साल रिलीज होने वाली थी, अब संभवतः क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी। 2024 में रिलीज होने वाली ‘सितारे जमीन पर’ को लंबित पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के कारण स्थगित करना पड़ा था। अब यह क्रिसमस की तारीख पर कब्जा करना चाहती है।
दर्शील के साथ फिर नजर आएंगे अभिनेता
16 साल बाद आमिर खान सितारे जमीन पर के लिए अभिनेता दर्शील सफारी के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। दर्शील ने तारे जमीन पर में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।आमिर खान ने कहा, “यह एक मनोरंजक कहानी है, मुझे फिल्म पसंद है।” यह फिल्म शुभ मंगल सावधान फेम आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित है और यह स्पेनिश फिल्म कैम्पियोनेस (2018) का भारतीय रूपांतरण है।
फिल्म में क्यों हुई देरी
इससे पहले फिल्म की देरी को लेकर खबर आई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर फिल्म के आकार से खुश हैं और वह इसे दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, आमिर जो हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए पोस्ट-प्रोडक्शन में कुछ और समय लगेगा।सितारे जमीन पर के अलावा आमिर खान सनी देओल अभिनीत लाहौर 1947 में भी व्यस्त हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved