मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भले ही सिल्वर स्क्रीन से काफी दूर हैं लेकिन वह खबरों में बने हुए हैं। जल्द ही आमिर के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। जुनैद की पहली फिल्म ”महाराज” इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। जुनैद की दूसरी फिल्म की भी जोरदार डिमांड हो रही है। अपनी दूसरी फिल्म में जुनैद एक साउथ एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
हाल ही में इस फिल्म के सेट से तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जुनैद खान की फिल्म का सेट जापान के सपोरो स्नो फेस्टिवल में लगाया गया है। सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें जुनैद अपनी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं। जुनैद के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी काम करेंगी।
फिल्मों में आने से पहले जुनैद ने सात साल तक थिएटर की ट्रेनिंग ली है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक ऐतिहासिक महाकाव्य पर आधारित है। फिल्म की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में जुनैद की चर्चा होने लगी है। आमिर का बेटा असल में पर्दे पर क्या करता है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved