
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दफ्तर में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी (misbehavior) की घटना पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने संज्ञान लिया है और कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी की घटना का जिक्र किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल इस पर कार्रवाई करेंगे।
संजय सिंह ने कहा- ‘कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी। कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थीं। वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी तभी अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार वहां आए और उन्होंने स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की और अभद्रता की। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी है। अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है। वह पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं।‘
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved