img-fluid

AAP ने मांगी पार्टी दफ्तर बनाने के लिए जमीन, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- केंद्र 10 दिन में करे फैसला

July 16, 2024

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें राजधानी दिल्ली में पार्टी दफ्तर बनाने के लिए केंद्र सरकार से जमीन दिलाने की गुजारिश की गई है. मंगलवार (16 जुलाई) को आप की इस याचिका पर सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह दफ्तर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को जमीन देने के अनुरोध पर 10 दिनों में फैसला करे. वर्तमान में आप का दफ्तर दीन दयाल उपाध्याय रोड पर है.


हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी. केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के अनुरोध पर फैसला करने के लिए चार हफ्तों का समय मांगा था. दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछली बार पांच जून को हुई सुनवाई में कहा था कि आम आदमी पार्टी अन्य दलों की तरह दिल्ली में पार्टी कार्यालय पाने की हकदार है. उस समय केंद्र सरकार को इस मामले पर फैसला करने के लिए छह हफ्ते का समय दिया गया था, जिसके खत्म होने पर आज दोबारा से सुनवाई हुई.

Share:

  • जापान के कावासाकी शहर में खेलने जाएँगे उज्जैन के तीन खिलाड़ी

    Tue Jul 16 , 2024
    ग्रामीण इलाकों से 30 किलोमीटर दूर उज्जैन आकर रोज की मेहनत 40 खिलाडिय़ों में जगह बनाई एशियन जंप रोप चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के तीन खिलाडिय़ों का चयन-तीनों उज्जैन के उज्जैन। जापान के कावासाकी शहर में होने वाली एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है और यह उज्जैन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved