
नई दिल्ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (AAP) आज से दिल्ली (Delhi) में अपने डोर-टू-डोर अभियान (door-to-door campaign) की शुरुआत कर रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि अभियान चलाकर अपने दो वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी को साजिश बताते हुए उसका सच जनता के बीच ले जाएंगे। यह अभियान दिल्ली के सभी 250 वार्ड में चलाया जाएगा।
पार्टी नेताओं के मुताबिक, डोर टू डोर अभियान के तहत घर-घर जाने के साथ पार्टी मोहल्ला सभाएं करेगी। पार्टी के नेता, विधायक व पार्षद तक इस अभियान में शामिल होंगे। नुक्कड़ सभाएं, मोहल्ला सभाओं में लोगों को केंद्र सरकार की साजिशों का सच बताने का काम करेंगे।
पार्टी का आरोप है कि मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन को झूठे केस में साजिश के तहत जेल में रखा गया है। इस अभियान के तहत पार्टी के लोग जनता से प्रधानमंत्री के नाम पत्र भी लिखवाएंगे, जिसमें लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर सके। पार्टी के प्रदेश संयोजक ने दो दिन पहले इस अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved